ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइविवि के तीन कर्मचारी नेताओं का निलंबन वापस

इविवि के तीन कर्मचारी नेताओं का निलंबन वापस

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चार में से तीन कर्मचारी नेताओं का निलंबन वापस ले लिया गया है। इविवि प्रशासन ने यह फैसला प्रकरण की जांच के लिए गठित कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद लिया है। इविवि में हुई...

इविवि के तीन कर्मचारी नेताओं का निलंबन वापस
Center,AllahabadThu, 25 May 2017 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चार में से तीन कर्मचारी नेताओं का निलंबन वापस ले लिया गया है। इविवि प्रशासन ने यह फैसला प्रकरण की जांच के लिए गठित कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद लिया है। इविवि में हुई हड़ताल, हंगामा और इस पर हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद 12 मार्च को इविवि प्रशासन ने मिनिस्टीरियल एण्ड टेक्निकल स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष डॉ. संतोष सहाय, महामंत्री हरेकृष्ण द्विवेदी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के संगठन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष छोटे लाल मौर्य और महामंत्री शहजादे को निलंबन कर दिया था। इनमें से डॉ. संतोष सहाय ने अभी तक इविवि प्रशासन द्वारा जारी आरोप पत्र और नोटिस प्राप्त ही नहीं किया है। जांच कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद डॉ. सहाय को छोड़ शेष तीन कर्मचारी नेताओं का निलंबन वापस ले लिया है। रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला ने इनके निलंबन अवधि का वेतन जारी करने का आदेश भी जारी किया है। आदेश में रजिस्ट्रार ने लिखा है कि इविवि प्रशासन इनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगा। अपेक्षा की गई है कि अंतिम जांच रिपोर्ट आने तक वे जांच कमेटी का सहयोग करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें