ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबीएससी मैथ्स में अंकित, बायो ग्रुप में दिव्यांश टॉपर

बीएससी मैथ्स में अंकित, बायो ग्रुप में दिव्यांश टॉपर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में बीएससी मैथ्स व बायो ग्रुप में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। इविवि के पीआरओ प्रो. हर्ष कुमार के अनुसार मैथ्स ग्रुप...

बीएससी मैथ्स में अंकित, बायो ग्रुप में दिव्यांश टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 14 Jun 2018 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में बीएससी मैथ्स व बायो ग्रुप में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। इविवि के पीआरओ प्रो. हर्ष कुमार के अनुसार मैथ्स ग्रुप में अंकित कुमार पांडेय ने टॉप किया है। प्रियांश सिंह व आदित्य कुमार पटेल क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

प्रियांश सिंह व आदित्य कुमार पटेल ओबीसी वर्ग में क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर हैं। ओबीसी में श्रेयांश वर्मा को तीसरा स्थान मिला है। लड़कियों में अपर्णा मिश्रा ओवरऑल टॉपर हैं। ऋचा बाजपेई दूसरे स्थान पर हैं।

एससी वर्ग में विजय बहादुर को पहला स्थान मिला है। आलोक सरोज व उदित सरोज क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। एसटी कैटेगरी में अन्वित कुमार ने टॉप किया है। इस वर्ग में विशाल कुमार खरवार व मोनिका मीना क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

बीएससी बायो ग्रुप में दिव्यांश तिवारी ने टॉप किया है। निवेदिता नंदन व अभिनव कुमार क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। अभिनव कुमार ने ओबीसी वर्ग में टॉप किया है। पंखुड़ी साहू व समृद्धि ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। लड़कियों में निवेदिता टॉपर हैं।

शिवांगी खन्ना व पंखुड़ी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। एससी कैटेगरी में सिमरन आनंद ने टॉप किया हैं। अनुप्रिया व सौम्या सिंह को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान मिला है। एसटी वर्ग में मुजफ्फर अली, अदीय कुमार गोंड व प्रियंका शर्मा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

प्रवेश परीक्षा 21 मई को इलाहाबाद में देश के अन्य केंद्रों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कराई गई थी। बीएससी बायो व मैथ्स के लिए क्रमश: 7709 व 22566 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

इविवि के क्रेट में शामिल हुए 85 प्रतिशत अभ्यर्थी

इविवि में डीफिल प्रवेश के लिए बुधवार को आयोजित कंबाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट (क्रेट) में 85 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इलाहाबाद समेत पूरे देश में सात केंद्र बनाये गये थे। इलाहाबाद के तीन केंद्रों पर 89.5 प्रतिशत और बाहर के चार केंद्रों पर 74 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें