ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश14 अक्तूबर तक लें डीएलएड प्रशिक्षण 2017 में प्रवेश

14 अक्तूबर तक लें डीएलएड प्रशिक्षण 2017 में प्रवेश

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) प्रशिक्षण 2017 में प्रवेश की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ा दी गई है। डायट व निजी कॉलेजों में आवंटित सीटों पर अभ्यर्थियों को 11 अक्तूबर तक प्रवेश लेना था। लेकिन तमाम अभ्यर्थी तय समय...

14 अक्तूबर तक लें डीएलएड प्रशिक्षण 2017 में प्रवेश
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 11 Oct 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) प्रशिक्षण 2017 में प्रवेश की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ा दी गई है। डायट व निजी कॉलेजों में आवंटित सीटों पर अभ्यर्थियों को 11 अक्तूबर तक प्रवेश लेना था। लेकिन तमाम अभ्यर्थी तय समय तक प्रवेश नहीं ले सके और अतिरिक्त समय देने की मांग कर रहे थे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि डीएलएड में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू किया जाएगा। 14 अक्तूबर तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण भी 12 अक्तूबर से शुरू माना जाएगा।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें दूसरे चरण की प्रक्रिया में प्रशिक्षण संस्थान का आवंटन किया जा चुका है तथा वे 11 अक्तूबर तक निर्धारित शुल्क दो हजार रुपये जमा कर चुके हैं वे अपने आवंटित संस्थान में 14 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।

इस समयसीमा के बाद प्रवेश के लिए कोई अतिरिक्त समय देय नहीं होगा तथा प्रवेश नहीं लिये जाने की स्थिति में उनी आवंटित सीट को रिक्त मान लिया जाएगा।

दो राउंड के बाद बची हैं 25 हजार सीटें

इलाहाबाद। डीएलएड में दूसरे चरण के प्रवेश के बाद तकरीबन 25 हजार सीटें खाली बची हैं। पहले राउंड में 107000 सीटों और दूसरे राउंड में 68827 सीटें आवंटित की गई थी। इसके बाद 24973 सीटें बची है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें