ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआरक्षित वर्ग के 62 फीसदी को मिलेगी नौकरी

आरक्षित वर्ग के 62 फीसदी को मिलेगी नौकरी

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 41556 सहायक अध्यापकों की भर्ती में 62 फीसदी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने जा रही...

आरक्षित वर्ग के 62 फीसदी को मिलेगी नौकरी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 28 Aug 2018 01:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 41556 सहायक अध्यापकों की भर्ती में 62 फीसदी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने जा रही है। सामान्य वर्ग के 38 प्रतिशत अभ्यर्थी ही इस भर्ती की रेस में शामिल हैं। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में वर्गवार सफल अभ्यर्थियों का आंकड़ा अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है।

शिक्षक भर्ती को लेकर ट्विटर पर एक अफवाह फैलाई जा रही थी कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को फायदा दिलाने के लिए 68500 लिखित परीक्षा का कटऑफ 45/40 कर दिया गया। इसके चलते 33/30 अंक पाने वाले बड़ी संख्या में ओबीसी व एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती की रेस से बाहर हो गए। इस पर डॉ. प्रभात कुमार ने दो दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल से सफल अभ्यर्थियों के आंकड़े साझा किए।

उनके अनुसार 41556 सफल अभ्यर्थियों में से 15772 (37.95 या 38 प्रतिशत) सामान्य वर्ग के हैं। 19168 ओबीसी (46.12 या 46 प्रतिशत) और 6616 एससी/एसटी (15.92 या 16 फीसदी) वर्ग के अभ्यर्थी हैं। इससे साफ है कि नौकरी की रेस में 62 प्रतिशत ओबीसी व एससी/एसटी वर्ग के बेरोजगार हैं।

40 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

इलाहाबाद। 41556 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए तकरीबन 40 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक सोमवार शाम 4 बजे तक 39947 अभ्यर्थी फार्म भर चुके हैं।

आवेदन के लिए आज आखिरी मौका

इलाहाबाद। परिषदीय स्कूलों में 41556 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए मंगलवार शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। डाटा प्रोसेसिंग के बाद एनआईसी अभ्यर्थियों की लिस्ट 31 अगस्त तक बेसिक शिक्षा परिषद को दे देगी। एक से तीन तक जिलों में काउंसिलिंग और पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें