ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशप्रयागराज में प्रधानी के चुनाव में 60.41 फीसदी हुआ मतदान

प्रयागराज में प्रधानी के चुनाव में 60.41 फीसदी हुआ मतदान

जिले की छह ग्राम पंचायतों में प्रधानों के रिक्त पदों का उपचुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। छह ग्राम पंचायतों में कुल 60.41 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 67.51 फीसदी मतदान सैदाबाद के लिलवार गांव...

प्रयागराज में प्रधानी के चुनाव में 60.41 फीसदी हुआ मतदान
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 06 Jul 2019 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले की छह ग्राम पंचायतों में प्रधानों के रिक्त पदों का उपचुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। छह ग्राम पंचायतों में कुल 60.41 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 67.51 फीसदी मतदान सैदाबाद के लिलवार गांव में हुआ और सबसे कम 54.58 फीसदी मतदान बहरिया विकास खंड के बलकरनपुर ग्राम पंचायत में हुआ। वहीं प्रतापगढ़ में प्रधान पद की दो और बीडीसी सदस्य की दो सीटों के लिए 49.43 प्रतिशत मतदान हुआ। कौशाम्बी में प्रधान पद पर एक सीट के लिए 60 फीसदी वोट पड़े। मतगणना आठ जुलाई को सुबह आठ बजे से विकास खंडों में होगी।

सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि सैदाबाद विकास खंड के लिलवार गांव में दो प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां कुल 1545 मतदाताओं में से कुल 1043 मतदाताओं ने वोट कि। यहां कुल मतदान प्रतिशत 67.51 फीसदी रहा। मऊआइमा विकास खंड के अलीपुर गांव में दो प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां कुल 1354 मतदाताओं में से 868 ने मतदान किया और कुल 64.11 फीसदी मतदान हुआ। कौंधियारा विकास खंड के माही गांव में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां कुल 1455 मतदाताओं में से 930 ने मतदान किया। 63.92 फीसदी मतदान हुआ। प्रतापपुर विकास खंड के छतौना गांव में सबसे ज्यादा 4440 मतदाता और सबसे ज्यादा 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 2684 मतदाओं ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिशत 60.45 फीसदी रहा। मेजा विकास खंड के इटवाखुर्द में दो प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 1503 मतदाओं में से 837 ने मतदान किया। यहां कुल मतदान प्रतिशत 55.69 फीसदी रहा। बहरिया में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटरों की संख्या 2435 है और मतदान 1329 ने किया। मतदान प्रतिशत 54.58 फीसदी रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें