ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअत्याधुनिक जैमर से 4जी फोन भी जेल में होंगे निष्क्रिय-कारागार मंत्री

अत्याधुनिक जैमर से 4जी फोन भी जेल में होंगे निष्क्रिय-कारागार मंत्री

कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि जेलों में माफियाराज खत्म हो रहा है। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शिकायत मिलने पर उन्हें दूसरे कारागार में भेजा जा रहा है। जेल में मोबाइल फोन पूरी...

अत्याधुनिक जैमर से 4जी फोन भी जेल में होंगे निष्क्रिय-कारागार मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 26 Jul 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि जेलों में माफियाराज खत्म हो रहा है। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शिकायत मिलने पर उन्हें दूसरे कारागार में भेजा जा रहा है। जेल में मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा रहा है। 4जी मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए आत्याधुनिक जैमर लगाया रहा है। उक्त बातों उन्होंने बुधवार को इलाहाबाद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों से मुलाकात के दौरान कही। कारागार मंत्री ने जनता द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्रों को देखा एवं उस पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। राज्य मंत्री ने बताया कि जेलों में 4जी स्तर के जैमर लगाए जा रहे, जिससे किसी प्रकार की फोन कनेक्टिविटी को समाप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व लगे निम्न स्तर के जैमरों को बदला जा रहा है। कारागार मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नये जेलों का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेलों में बंद कैदियों के लिए सरकार रोजगार परक कार्यक्रम संचालित कर रही है, जिससे जेलों में बंद कैदियो को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जेलों मे कैदियों के लिए प्रेरक कार्यक्रम भी चला कर कैदियों को अच्छा बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे वे अपराध मुक्त होकर एक अच्छा जीवन निर्वाह कर सके। जेलों मे जेल कर्मियों के रिक्त पदों पर शीघ्र ही भर्ती करने की बात भी कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें