ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआरपीएफ ने पकड़ा रेल टिकट का दलाल

आरपीएफ ने पकड़ा रेल टिकट का दलाल

आरपीएफ की टीम ने सोमवार को मेजा रोड स्टेशन से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। आरोपित काफी समय से स्टेशन के आसपास टिकट की कालाबाजारी करता था और यात्रियों से मनमानी वसूली करता था। आरोपित के पास से कई...

आरपीएफ ने पकड़ा रेल टिकट का दलाल
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 21 Nov 2017 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

आरपीएफ की टीम ने सोमवार को मेजा रोड स्टेशन से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। आरोपित काफी समय से स्टेशन के आसपास टिकट की कालाबाजारी करता था और यात्रियों से मनमानी वसूली करता था। आरोपित के पास से कई आरक्षित टिकट, फर्जी आईडी और रिजर्वेशन फॉर्म बरामद हुए हैं।

आरपीएफ की सीआईबी टीम को सूचना मिली थी कि एक शख्स मेजा रोड स्टेशन पर टिकट की दलाली करता है। उसे पकड़ने के लिए सीआईबी टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को वह गिरफ्त में आ गया। आरपीएफ के मुताबिक पकड़ा गया टिकट दलाल प्रति टिकट डेढ़ सौ से तीन सौ रुपये तक यात्रियों से वसूलता था। छुट्टियों के सीजन में वह सेंटिंग से टिकट निकाल लेता था और फिर मनमाने रेट पर यात्रियों को बेचता था। आरपीएफ इस बात की भी जांच कर रही है कि उसके इस धंधे में रेलकर्मचारी तो शामिल नहीं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें