ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदो चरणों में डीएलएड की 1.17 लाख सीटें आवंटित

दो चरणों में डीएलएड की 1.17 लाख सीटें आवंटित

दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण (पूर्व में बीटीसी) के लिए दो चरणों में 1,17,103 सीटों का आवंटन किया जा चुका है। दूसरे चरण का सीट एलॉटमेंट सोमवार को जारी किया गया। डायट व निजी कॉलेज की कुल 2,03,275 सीटों...

दो चरणों में डीएलएड की 1.17 लाख सीटें आवंटित
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 11 Sep 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण (पूर्व में बीटीसी) के लिए दो चरणों में 1,17,103 सीटों का आवंटन किया जा चुका है। दूसरे चरण का सीट एलॉटमेंट सोमवार को जारी किया गया। डायट व निजी कॉलेज की कुल 2,03,275 सीटों में से 86064 सीटें बची है। दूसरे चरण में 56831 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। पहले चरण में 60272 सीटें एलॉट की गई थी। तीसरे चरण के लिए 190001 से 300000 तक रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थियों को 12 से 15 सितंबर तक विकल्प भरने का अवसर मिलेगा। इनके सीट आवंटन की सूचना 16 सितंबर को वेबसाइट पर जारी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें