ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिल्ली की होली स्पेशल में लगेंगे एसी थ्री कोच

दिल्ली की होली स्पेशल में लगेंगे एसी थ्री कोच

23 और 24 मार्च को जंक्शन से चलेगी स्पेशल गाड़ी

दिल्ली की होली स्पेशल में लगेंगे एसी थ्री कोच
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 18 Mar 2019 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

सहूलियत

23 और 24 मार्च को जंक्शन से चलेगी स्पेशल गाड़ी

स्लीपर के कोच घटाकर ट्रेन में जोड़े गए एसी थ्री कोच

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

होली के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी देखकर रेलवे प्रशासन ने 23 और 24 मार्च को आनंद विहार तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। यात्रियों की मांग पर अब इस ट्रेन में भी एसी थ्री कोच जोड़े जाने का फैसला हुआ है। पहले रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन में सिर्फ स्लीपर, एसी टू और जनरल कोच ही जोड़ने का ऐलान किया था।

जंक्शन से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए स्पेशल ट्रेन 04117 अप 23 और 24 मार्च को रात 8:30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में रेलवे ने अब एसी थ्री के नौ कोच जोड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या घटाई गई है। एसी टू का भी एक कोच बढ़ाया गया है। इससे पहले ट्रेन में आठ स्लीपर, एक एसी टू और छह जनरल कोच जोड़ने का ऐलान किया गया था। ऐसे में कम किराए में एसी का सफर करने वालों के लिए मुश्किल खड़ी हुई। यात्रियों की मांग के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेन की कोच संरचना में बदलाव कर दिया है। साथ ही स्पेशल ट्रेन को झींझक में भी दो मिनट का ठहराव दिया गया है। आनंद विहार से वापसी में 24 और 25 मार्च को चलने वाली ट्रेन को भी झींझक में दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें