ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबादलों से आंख मिचौली खेलता रहा सूरज

बादलों से आंख मिचौली खेलता रहा सूरज

-दिनभर आसमान में छाये रहे बादल, आती-जाती रही धूप बादलों से आंख मिचौली खेलता सूरजबादलों से आंख मिचौली खेलता...

बादलों से आंख मिचौली खेलता रहा सूरज
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 22 Jan 2019 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

-बादलों से आंख मिचौली करता रहा सूरज-दिन भर आसमान में छाये रहे बादल-बादलों से आंख मिचौली करता रहा सूरजप्रयागराज। वरिष्ठ संवाददातामौसम में इन दिनों लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को जहां दिन में चटख धूप थी वहीं मंगलवार को दिन भर सूरज बादलों के साथ आंख मिचौली करता रहा। बादल छाए रहने के बाद भी दिन व रात का तापमान बढ़ गया। कई राज्यों में हुई बरसात व बंदाबुंदी से संगम नगरी में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। दो दिन से पारा चढ़ा ह़आ है। दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ गया। जिससे ठंड कम हो गई है। इससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम के जानकारों का कहना है कि बढ़ता तापमान बारिश का संकेत दे रहा है। कोहरा भी पड़ने की संभावना है। इसके बाद फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि ठंड कम होने से कुम्भ मेला क्षेत्र में काफी रौनक रही। देर शाम तक सैर सपाटा करने के साथ श्रद्धालु संगम में डुबकी भी लगाते रहे। आसमान में बादल घुमड़ रहे थे। कभी धूप तो कभी छांव का खेल दिन भर चलता रहा। इसके बाद भी ठंड नहीं थी। मौसम वैज्ञानिक प्रो.एचएन मिश्र का कहना है कि शीतोष्ण चक्रवात के कारण पंजाब, दिल्ली आदि जगह बारिश हुई है। अब उत्तर भारत में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। जब दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने लगता है तो तो बारिश के आसार बढ़ने लगते हैं। अगले दो-तीन दिन में बारिश हो सकती है। बरसात से ठंड भी बढ़ जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें