ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलाउडस्पीकर धीमी करने की शिकायत पर हंगामा

लाउडस्पीकर धीमी करने की शिकायत पर हंगामा

प्रयागराज। बहादुरगंज की एक महिला अधिवक्ता ने मंगलवार को दिन में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का विरोध किया तो स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। सैकड़ों लोगों ने महिला वकील का घर घेर लिया। पीड़िता...

लाउडस्पीकर धीमी करने की शिकायत पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 20 Nov 2018 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। बहादुरगंज की एक महिला अधिवक्ता ने मंगलवार को तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का विरोध किया तो स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। सैकड़ों लोगों ने महिला वकील का घर घेर लिया।

पीड़िता अधिवक्ता ने बताया कि उसने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मुट्ठीगंज पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। अधिवक्ता की मानें तो कुछ दिन पहले कुछ लोग तेज आवाज में लाउडस्पीकर लगाकर कार्यक्रम कर रहे थे। पुलिस से शिकायत करने पर मान गए थे। मंगलवार को भी दिन में तेज आवाज में कार्यक्रम चल रहा था। उसने फिर इतना कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है बिना इजाजत लाउडस्पीकर नहीं बजा सकते। इस पर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें