ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदुलर्भ पैंगोलिन का नया पता कोरांव जंगल

दुलर्भ पैंगोलिन का नया पता कोरांव जंगल

बुलेट प्रूफ जैकेट, शक्तिवर्धक दवाएं, सजावट के सामान के लिए होती है तस्करी

दुलर्भ पैंगोलिन का नया पता कोरांव जंगल
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 10 Nov 2018 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्लभ वन्य जीव की तस्करी में पूर्व सांसद के बेटे सहित पांच हुए थे गिरफ्तार

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए पैंगोलिन को वन विभाग के अधिकारियों ने कोरांव के जंगलों में छोड़ दिया है। तस्करी करने वाले गैंग को पकड़ने के बाद भी पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया था कि प्रतिबंधित वन्य जीव को कहां से लाया गया और उसे किसे बेचना था।

कोरांव के जंगलों में उसे छोड़े जाने पर चर्चा है कि पैंगोलिन तस्करी का तार यमुनापार से जुड़ा है। मुट्ठीगंज पुलिस ने बीते मंगलवार को पुराने यमुना पुल के पास से पूर्व सांसद राम निहोर राकेश के बेटे रितेश कुमार, कर्नलगंज के हरिमोहन, घूरपुर के नुसरत, मेजा के अखिलेश और नैनी के जय प्रकाश शर्मा को प्रतिबंधित जीव पैंगोलिन के तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह भी बताया था कि सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए लोग इस वन्य जीव का मांस खाते हैं। इससे शक्तिवर्धक दवाएं भी बनाई जाती है। पैंगोलिन के खाल से बुलेट प्रूफ जैकेट बनाया जाता है। वन विभाग के रेंजर आरएन पाठक ने बताया कि पैंगोलिन को कोरांव के जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें