ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़घर से निकला युवक लापता, किन्नर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

घर से निकला युवक लापता, किन्नर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

-देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी का मामला -आरोपी किन्नर के पक्ष में एसएसपी...

घर से निकला युवक लापता, किन्नर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 13 Dec 2021 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

-देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी का मामला

-आरोपी किन्नर के पक्ष में एसएसपी दफ्तर पहंुची महिलाएं

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी से दस दिन पहले एक युवक घर से टहलने निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने एक किन्नर पर शक जताते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

नगला मसानी निवासी हरजीत सिंह पुत्र त्रिलोकी मजदूरी करता है। बीते 27 नवंबर की सुबह वह घर से टहलने निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने आसपास के इलाके में तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने इलाके के ही एक किन्नर पर बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी किन्नर किशन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0-खेरेश्वर तक टेंपो में जाते सीसीटीवी में कैद हुआ युवक

पुलिस के अनुसार घर से युवक अकेला निकला था। नादापुल से टेंपो में बैठकर खेरेश्वर की ओर जाते हुए युवक सीसीटीवी में कैद हुआ है। अभी युवक की तलाश की जा रही है।

0-वर्जन

एक युवक घर से लापता है। युवक को गाने बजाने का शौक था। परिजनों ने एक किन्नर पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

-प्रमेंन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर देहलीगेट

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े