ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़नशा रोकने के लिए चलाएंगे साल भर कार्यक्रम

नशा रोकने के लिए चलाएंगे साल भर कार्यक्रम

-----उड़ान सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सेवा संकल्प के साथ मनाया स्थापना दिवस फोटो.... ...

नशा रोकने के लिए चलाएंगे साल भर कार्यक्रम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 13 Dec 2021 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

-----उड़ान सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सेवा संकल्प के साथ मनाया स्थापना दिवस

फोटो....

अलीगढ़। उड़ान सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को 18वां स्थापना दिवस सेवा संकल्प के साथ मनाया। छर्रा में तेंदुए का सामना करने वाले लकी राज सिंह व ऋषभ राज सिंह को बाल वीर पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि बंसल हॉस्पिटल के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान को साल भर चलाएंगे। समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए मलिन बस्तियों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम करेंगे।

इस मौके पर नशा मुक्ति जागरूकता व उपचार अभियान के शुभारंभ पर नशा मुक्ति के पोस्टर्स व वेबपेज का विमोचन डॉ. अनुज बंसल, डॉ. डीके वर्मा, आलोक वात्सल्य, रवि राठी, योगेश शर्मा, डॉ. शिखा अग्रवाल, डॉ. अनूप कुमार आदि अतिथियों ने किया। इस अवसर पर रवि राठी, डॉ. विश्वमित्र, महेश सारस्वत, शरद गुप्ता, दानिश निहाल, विशाल अग्रवाल, सैय्यदा खातून, मिंटू डागुर, आशीष पॉल, सतेंद्र सिंह, योगेश शर्मा, राकेश कुमार, प्रदीप सिंह, अमरनाथ पांडेय, आभा वार्ष्णेय, अनुपमा अग्रवाल, नीलम सैनी, ज्ञानेश शर्मा, ज्योति सिंह रुचि सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े