
हेपेटाइटिस के प्रति किया जागरूक
संक्षेप: Aligarh News - जेएन मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस के अवसर पर सेमिनार व स्वास्थ्य शिविर किया गया आयोजित
अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस के अवसर पर सेमिनार व स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। लेट्स ब्रेक इट डाउन, थीम पर आधारित कार्यक्रम का नेतृत्व मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद असलम ने किया। डॉ. देवदा अंबालाल (मेडिसिन विभाग) ने वायरल हेपेटाइटिस पर व्याख्यान देते हुए कहा कि दुनिया भर में हर साल लिवर से जुड़े रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी गंभीर जानलेवा बीमारी है। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रो. मोहम्मद हबीब रजा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी और प्रो. सादिया सईद ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर एआरटी सेंटर के नोडल अफसर डॉ. हुसैनी एस. हैदर, डॉ. मोहम्मद साकिब आलम, डॉ. मोहम्मद सलमान, डॉ. शफकत तसनीम आदि उपस्थित रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




