Wholesale Drug Market Closure Opposed by Chemists Association in Aligarh कोई संगठन जोर जबर्दस्ती से दवा दुकानों को नहीं कराएगा बंद , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsWholesale Drug Market Closure Opposed by Chemists Association in Aligarh

कोई संगठन जोर जबर्दस्ती से दवा दुकानों को नहीं कराएगा बंद

Aligarh News - अलीगढ़ में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक थोक दवा बाजार को बंद करने के आदेश का विरोध किया है। मंडलायुक्त चैत्रा वी ने निर्देश दिया कि कोई भी संगठन जबर्दस्ती बाजार बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 29 Dec 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on
कोई संगठन जोर जबर्दस्ती से दवा दुकानों को नहीं कराएगा बंद

फोटो.. -थोक दवा मार्केट को 30 से 1 जनवरी तक बंद रखने का किया गया था आह्वान

-कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर मंडलायुक्त ने जारी किया निर्देश

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

नए साल पर थोक दवा बाजार फफाला मार्केट को 30 दिसंबर से एक जनवरी तक बंद रखने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन अलीगढ़ ने विरोध किया है। दवा कारोबारियों की मांग पर मंडलायुक्त चैत्रा वी ने ड्रग विभाग को निर्देशित किया है कि कहा कि कोई भी संगठन थोक व रिटेल दवा मार्केट को जबर्दस्ती नहीं बंद कराएगा। यह सुनिश्चित कराना होगा कि मार्केट में दवा की उपलब्धता बनी रहे ताकि मरीजों व तीमारदारों को परेशानी नहीं हो। मंडलायुक्त के आदेश को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर दीपक लोधी ने अलीगढ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन वृंदा मेडिकल एजेंसी फफाला मार्केट व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को पत्र जारी किया है।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठक की। रीजनल चेयरमैन भूपेंद्र वाष्णेर्य व अध्यक्ष ठा. राजीव सिंह ने कहा कि दवा कारोबारियों से अपील की जाती है कि वह किसी के दबाव में आकर दुकान नहीं बंद करें। 30 को सोमवार, 31 को मंगलवार व एक बुधवार है। ऐसे में केवल मंगलवार को साप्ताहिक बंदी ही रखें। दवा का थोक व रिटेल मार्केट कोई लगातार तीन दिन बंद नहीं करें। इससे मरीजों व तीमारदारों को दवा के लिए भटकना पड़ेगा। दवा आपातकाल सेवाओं में आती है, ऐसे में लगातार तीन दिन बंदी से परेशानी बढ़ेगी। एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि मंडलायुक्त ने इसको लेकर ड्रग विभाग को आदेश जारी कर दिया है। तीन दिन दवा बाजार बंद कर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 नियम नंबर 1945 की शर्तों का उल्लंघन होगा। ड्रग इंस्पेक्टर दीपक लोधी ने बताया कि मंडलायुक्त ने आदेश दिया है कि दवा बाजार को जोर जबर्दस्ती से नहीं बंद कराया जाएगा। इसको लेकर दवा कारोबारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।