गेहूं खरीद के लिए पहले दिन केंद्रों पर तैयारियां पूरी, नहीं पहुंचे किसान
Aligarh News - फोटो.. पांच स्थान- पांच रिपोर्टर खाद विपरण विभाग ने बनाए 102 क्रय केंद्र 2425 रुपए

सोमवार से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद का शुरु होनी थी। विभाग की तरफ से केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गईं। तोल संबंधी सामान भी केंद्रों पर रखा गया। 1468 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण भी कराया है। लेकिन पहले दिन एक भी किसान किसी केंद्र पर नहीं पहुंचा। सभी केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। केंद्र पर तैनात प्रभारी शाम तक इंतजार करने के बाद वापस लौट गए। इसके पीछे अभी गेहूं कटाई न होने का कारण बताया गया है। बीते वर्ष भी गेहूं खरीद शुरु होने के पंद्रह दिन के बाद ही खरीद शुरु हो पाई थी। गेहूं क्रय केंद्रों पर पहले दिन की स्थिति पर एक रिपोर्ट। धनीपुर मंडी
धनीपुर मंडी में दो राजकीय गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। सुबह नौ बजे दोनों केंद्र प्रभारी मोनिका माहेश्वरी, खुशबू वार्ष्णेय पहुंच गए। केंद्र पर पहले से तोल के लिए कांटे, पंखा, छलना, पीने के पानी का इंतजाम था। किसानों के बैठने की व्यवस्था भी दिखी। लेकिन केंद्र के पास शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। केंद्र प्रभारी ने बताया कि शौचालय वहां से दूरी पर बना हुआ है। गेहूं खरीद के दौरान उन्हें वहां तक जाना पड़ता है। केंद्र के आस पास भी निगम की तरफ से मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे किसानों की दिक्कत भी दूर होगी। केंद्र के पास पानी के लिए हैंडपंप लगा हुआ है।
--
अकराबाद
शासन की ओर से अकराबाद में प्राईमरी ग्रामीण सहकारी समिति लि. पर बने गेहूं खरीद केंद्र पर तैनात सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया है कि उनके पास गेहूं खरीदने का वारदाना, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, घड़िया, पावर डस्टर की मशीन, ईपोप मशीन आदि सभी समान उपलब्ध है। मगर, एक भी किसान देर शाम तक केंद्र पर नहीं आया। दरअसल, गेहूं अभी पूरी तरह से पका नहीं है। इसके चलते खरीद नहीं हो सकी। गेहूं को केंद्र पर आने में लगभग 15 से बीस दिन लग जाएंगे।
--
हरदुआगंज
हरदुआगंज क्षेत्र में गेंहू क्रय केंद्र खुला। मगर, किसान नदारद मिले। केंद्र पर गेहूं खरीद से संबंधित सारा सामान उपलब्ध मिला। केंद्र प्रभारी प्रियंका राजपूत ने बताया कि अभी नए किसान तो नहीं आये हैं, लेकिन पुराने रजिस्ट्रेशन वाले किसानों से फोन पर संपर्क कर अपडेट कर रहे हैं। इस तरह लगभग 125 किसानों के रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। अभी गेंहू की फसल पकने में 15 से 20 दिन का समय और लगेगा। इसके बाद ही किसान केंद्र पर आएंगे।
--
खैर
खैर कृषि उत्पादन मंडी में सरकारी गेहूं खरीद के लिए लगे चार कांटे लगाए गए हैं। लेकिन शाम तक एक भी किसान नहीं पहुंचा। नया रजिस्ट्रेशन कराने भी कोई किसान नहीं आया। वही सरकारी कांटे पर बैठे मंडी विभाग के लोगों ने बताया की माल खरीदने के बाद किसान का पैसा ऑनलाइन 48 घंटे के अंदर उसके खाते में आएगा। इस समय गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। गेहूं कटने के साथ ही किसानों का आना शुरु होगा।
--
गभाना
सोमना सहकारी समिति लि. 2 पर बने गेहूं खरीद केंद्र पर तैनात सचिव अतुल सारस्वत ने बताया कि उनके पास गेहूं खरीदने का वारदाना, इलेक्ट्रॉनिक दो कांटे, बनोइंग फेन, ईपोप मशीन, मापक यंत्र, इनालसिक किट, बैनर, पानी पीने की सुविधा, किसानों के बैठने स्थान उपलब्ध है। लेकिन पहले दिन कोई किसान नहीं आया है। गेहूं अभी पूरी तरह से पका नहीं है। गेहूं को केंद्र पर आने में कम से कम पंद्रह से बीस दिन लगेंगे।
--
अतरौली
मंडी समिति अतरौली का गेंहू क्रय केंद्र के ताले खुले। कर्मचारी साफ-सफाई करा कर ताले लगा कर चले गए। पहले दिन महज खाना पूर्ति हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।