शाहजमाल एडीए कालोनी में नलकूप खराब होने से गहराया पेयजल संकट
Aligarh News - -तीन दिन पहले सही हुआ नलकूप फिर हुआ खराब अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता नगर

-तीन दिन पहले सही हुआ नलकूप फिर हुआ खराब अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता
नगर निगम जलकल विभाग लोगों को पानी मुहैया करा पाने में नाकाम साबित हो रहा है। शाहजमाल एडीए कालोनी में तीन दिन पहले खराब नलकूप सही हुआ था जो सोमवार को फिर खराब हो गया। वहां के लोग पानी के लिए तरह रहे हैं। जगंलगढ़ी के पास लीकेज के कारण घरों में गदा पानी आ रहा है। जलकल विभाग टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है।
एडीए कालोनी व जंगलगढ़ी में वाटर टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। एडीए कालोनी निवासी मोहम्मद मुर्तजा ने कहा कि ठंड में जलकल विभाग को ट्यूबवेलों की खामियां दुरुस्त कर गर्मी के लिए राह आसान करने का प्रयास करना चाहिए। ठंड में पानी की किल्लत का ये आलम है तो गर्मी में क्या हाल होगा। सहायक अभियंता, जलकल विभाग पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से पंप के तार चिपक गए हैं। इस कारण से पंप की मोटर बंद हुई है। मंगलवार तक समस्या को दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।