VPL Season-2 Final Madhav Indians Crowned Champions with 8 Wickets Victory वीपीएल सीजन दो का खिताब माधव इंडियंस के नाम, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsVPL Season-2 Final Madhav Indians Crowned Champions with 8 Wickets Victory

वीपीएल सीजन दो का खिताब माधव इंडियंस के नाम

Aligarh News - वीपीएल सीजन दो फाइनल माधव इंडियंस टीम ने आठ विकेट से जीता, वीपीएल सीजन दो में सिक्के से पहली बार किया टॉस, विजेता का हुआ सिक्का

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 7 Oct 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
वीपीएल सीजन दो का खिताब माधव इंडियंस के नाम

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ (रजि.) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग वीपीएल सीजन-2 का फाइनल मुकाबला ईडन पार्क मडराक के मैदान में खेला गया। वीपीएल गंगा शिवालिक और माधव इंडियंस के हुए मुकाबले में माधव टीम ने आठ विकेट से चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। रविवार राम वीपीएल माधव इंडियंस के कप्तान मनीष अजगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। फाइनल मुकाबले में टॉस सोने के सिक्के से उछाला गया जो अलीगढ़ में पहली बार किया सोने के सिक्के के प्रायोजक धनंजय वार्ष्णेय भैय्यन ज्वैलर्स रहे। पहले बैटिंग करने उतरी गंगा शिवालिक टीम में 15 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 82 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी माधव इंडियंस टीम ने 11.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए। फाइनल मैच माधव इंडियंस टीम आठ विकेट से अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच मनीष अजगर को 112 साल की बुढ़िया की घुट्टी के एमडी नितिन घुट्टी की ओर से 1100 रुपए का चेक प्रदान किया गया। इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द मैच गंगा शिवालिक टीम के तनीषक वार्ष्णेय युवा जोश को दिया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, अनिल अन्नू, कमल कांत वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, नकुल गुप्ता, सुमित गोटेवाल, अमित कोल, प्रमोद जलाली, गौरव कोल्ड, विशाल वार्ष्णेय बंटी, प्रदीप यमुना एक्सपोर्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।