Violent Clash at Wedding Reception in Aligarh Six Injured वलीमा में रिश्तेदारों में चले लाठी-डंडे, छह घायल, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsViolent Clash at Wedding Reception in Aligarh Six Injured

वलीमा में रिश्तेदारों में चले लाठी-डंडे, छह घायल

Aligarh News - अलीगढ़ के नींवरी इलाके में शादी के बाद वलीमा कार्यक्रम के दौरान रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया। लाठी-डंडों से मारपीट में छह लोग घायल हुए। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 5 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
वलीमा में रिश्तेदारों में चले लाठी-डंडे, छह घायल

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के नींवरी इलाके में शनिवार रात को शादी के बाद वलीमा कार्यक्रम के दौरान रिश्तेदार आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें छह लोग घायल हो गए। हालांकि थाने में दोनों पक्षों का समझौता हो गया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात में वलीमा कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें दूल्हे के फूफा व मौसा किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के लोग आ गए। लात-घूंसे व लाठी-डंडे चल गए। इसमें दोनों ओर से छह लोग चोटिल हुए। रोरावर थाना प्रभारी शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया था।

रविवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। लेकिन, लिखित में दोनों ने समझौता कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।