ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

अतरौली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अतरौली के गांव रायपुर दलपतपुर में वैक्सीन लगवाने...

वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 07 Jun 2021 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अतरौली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अतरौली के गांव रायपुर दलपतपुर में वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और तहसील प्रशासन की ओर से जागरूक किया गया। तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की ओर मुफ्त वैक्सीन लगवाने के लिए गांव गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिविर लगाने के लिए भेज रही है। ग्रामीण बिना समय गंवाए कोरोना वायरस को मात देने में सक्षम वैक्सीन को जरूर लगवाएं। सौ शैया अस्पताल अतरौली के स्वास्थ्य अधिकारी सुमित कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए सरकार वैक्सीन लगवाने का प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गांव शिविर लगा रही है। बड़े बड़े शहरों में इसी वैक्सीन को लगवाने के लिए लोग अस्पतालों के सामने लाइन लगाकर आते हैं। इस लिए ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आये। गांव में कुल 30 लोगों ने वैक्सीन लगवायी। 90 ग्रामीणों की कोरोना जांच की गयी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति योगेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। फोटो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें