ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़अलीगढ़: आरोपी को छोड़ने पर भड़के ग्रामीण, वाहनों में तोड़फोड़, लगाया जाम

अलीगढ़: आरोपी को छोड़ने पर भड़के ग्रामीण, वाहनों में तोड़फोड़, लगाया जाम

अलीगढ़ में थाना मडराक में रविवार को ग्रामीण उस वक्त भड़क गए जब चोरी के वाहनों काटने वाले 3-4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं चोरी किये हुए वाहनों को खरीदने वाले को थाने से छोड़...

अलीगढ़: आरोपी को छोड़ने पर भड़के ग्रामीण, वाहनों में तोड़फोड़, लगाया जाम
अलीगढ़, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 17 Sep 2017 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ में थाना मडराक में रविवार को ग्रामीण उस वक्त भड़क गए जब चोरी के वाहनों काटने वाले 3-4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं चोरी किये हुए वाहनों को खरीदने वाले को थाने से छोड़ दिया।

पकड़े गए आरोपियों के परिजन इस भड़क गए और नगला मंदिर के पास आगरा रोड पर जाम लगा दिया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। महिलाएं रोड पर कतार लगाकर खड़ी हो गईं, इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने निकलने की कोशिश की तो उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। जाम और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। 

जाम में फंसे रहे वाहन
ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने पर अलीगढ़ और हाथरस की तरफ से आने वाले वाहन करीब आधे घण्टे तक फंसे रहे। इस दौरान रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। निजी वाहनों में तोड़फोड़ करने पर राहगीर भी भड़क गए, जिनकी ग्रामीणों से नोकझोंक हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें