राष्ट्रीय अमेरिकन फुटबॉल में महिला टीम चैंपियन
संक्षेप: Aligarh News - राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, पुरुष टीम को मिला कांस्य पदक
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, पुरुष टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में केरल को 32-6 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ। महिला टीम की कप्तान मीनू धनगर (पूर्व विश्वविद्यालय खिलाड़ी) के नेतृत्व में यूपी की खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में 20-0 से शानदार जीत दर्ज की। टीम में केए कॉलेज कासगंज की ज्योति यादव, करिश्मा कुमारी, छाया, सोनी, माला, राधा और अर्चना शर्मा शामिल रहीं।

जबकि, डीएस कॉलेज की अन्नू ने भी दमदार प्रदर्शन किया। पुरुष टीम की कमान विश्वविद्यालय के पूर्व खिलाड़ी मुनेंद्र रोनी ने संभाली। टीम में मोहितांश और सनी यादव (पूर्व विश्वविद्यालय खिलाड़ी), अमन यादव, अमित पुंडीर और दिव्यांशु (केए कॉलेज कासगंज), सुभाष (श्रीमती गेंदा देवी महाविद्यालय) व सौरभ और हेमंत यादव (एसके कॉलेज एटा) ने अहम भूमिका निभाई। इस सफलता में विश्वविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल टीम के समन्वयक व उत्तर प्रदेश अमेरिकन फुटबॉल संघ के महासचिव डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, प्रशिक्षक प्रक्ष सिंह जादौन, टीम मैनेजर सुनील गौतम पहलवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कुलपति प्रो. एनबी सिंह और खेलकूद परिषद के सचिव शाहनवाज खान ने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




