Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsUttar Pradesh PSC Preliminary Exam Low Attendance Amidst Strict Security

65 फीसदी छात्रों ने छोड़ी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

Aligarh News - परिक्षा के 13 हजार छात्र थे पंजीकृत, 4700 छात्र परीक्षा में शामिल, करंट अफेयर के प्रश्न कम, ट्रेडिशनल सवाल परीक्षा में रहे अधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 13 Oct 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
65 फीसदी छात्रों ने छोड़ी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 28 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। पीपीसीएस कर प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम रही। परीक्षा के लिए 13152 अभ्यर्थी पंजीकृत थे पर परीक्षा में 35 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कराई गई। बायोमैट्रिक पहचान के बाद ही छात्रों को कक्ष में प्रवेश दिया गया। इससे पुरुष अभ्यर्थियों के बेल्ट कड़े आदि उतरवा दिए गए। वहीं महिला अभ्यर्थियों के कड़े, कंगन क्लिप और कान की बाली तक उतारी गई।

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि दो पालियों में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे और दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। दोनों पालियों के लिए 13152 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पर पहली पाली में 4706 और दूसरी पाली में 4664 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में औसतन 35 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। चुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था जनपद में बने परीक्षा केंद्रों पर सुबह से लेकर शाम तक सुरक्षा व्यवस्था कड़क रही। सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित रहे। प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग एवं फ्रैस्किंग के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। वहीं सभी 28 परीक्षा केंद्रों पर महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों के लिए पृथक शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और ब्लैकबोर्ड पूरी तरह साफ रहे। प्रत्येक सीट पर अनुक्रमांक अंकित किया गया। गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष प्रश्न पत्र आसान रहे। करंट अफेयर के प्रश्न कम और पारंपरिक सवाल हमेशा की तरह ही अधिक थे। परीक्षा पीसीएस पैटर्न पर ही था। कटऑफ ऊपर जाने की संभावना है। विप्रेश शर्मा, निदेशक प्रारंभ आईएएस एकेडमी