देश की दूसरी सबसे बड़ी भाषा है ऊर्दू : सलमान
फोटो अलीगढ़। उर्दू टीचर्स एसोसिएशन व शम्स मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से...

फोटो
अलीगढ़। उर्दू टीचर्स एसोसिएशन व शम्स मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर उर्दू भाषा की उन्नति एवं प्रचार-प्रसार को जमालपुर स्थित कम्पोज़िट स्कूल में गोष्ठी हुई।
मुख्य अतिथि सलमान शाहिद ने देश के पहली शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कहा कि उर्दू भाषा देश की दूसरी सबसे बड़ी भाषा है। उर्दू भाषा को जिंदा रखने के लिए उर्दू ज़बान का चलन में रहना बहुत जरूरी है। कहा कि उर्दू भाषा की बेहतरी के लिए उनसे जो बन पड़ेगा वह करेंगे। उर्दू भाषा को आम जुबान बनाने एवं चलन में लाने को स्कूल एवं मदरसों में उर्दू भाषा की अनिवार्यता पर ज़ोर दिया गया है। आयोजक शिक्षाविद उर्दू टीचर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुंवर नसीम शाहिद का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर रुही जुबेरी, डॉ. एसयू खान, मुफ्ती जाहिद साहब, कमल इलियास अहमद, कदीरभाई, निशात फातिमा, सईदा खातून, असमा, मुर्तजा, शहीद त्यागी, अंसार खान, गुलजार अहमद आदि मौजूद रहे।
