Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsUrban Wrestling Event Held in Aligarh 5100 Rupees Match Ends in Draw
5100 रुपये की कुश्ती बराबर पर छूटी
Aligarh News - अलीगढ़ में मोटे लाला की बगीची के अखाड़ा शांतिकुंज पर कुश्ती का आयोजन किया गया। इस दंगल का शुभारंभ उस्ताद रेवती प्रसाद खलीफा और अन्य पहलवानों ने किया। 5100 रुपए की कुश्ती भूटिया और हुसैन पहलवान के बीच...
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 16 Sep 2025 12:06 AM
अलीगढ़। मोटे लाला की बगीची अखाड़ा शांतिकुंज पर शहरी दंगल कराया गया। कुश्ती का शुभारंभ अखाड़े के उस्ताद रेवती प्रसाद खलीफा, गंगे पहलवान और अखाड़ा कुश्ती के कोषाध्यक्ष विकास ने हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत कराई। दंगल की रेफरी बिलाल खलीफा और ऋषि पहलवान रहे। अंत में 5100 रुपए की कुश्ती भूटिया पहलवान और हुसैन पहलवान आगरा के बीच बराबर रही। शांतिकुंज अखाड़ा महादेव अखाड़ा मिर्जा की अखाड़ा तुरैया शाह आदि अखाड़े के पहलवानों ने दंगल में हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




