ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़यूपीटीईटी: परीक्षा स्थगित होने से 31958 अभ्यर्थी के चेहरे पर छाई मायूसी

यूपीटीईटी: परीक्षा स्थगित होने से 31958 अभ्यर्थी के चेहरे पर छाई मायूसी

- प्राइमरी के लिए 19048 और अपर प्राइमरी के 12910 अभ्यर्थी थे जिले में पंजीकृत

यूपीटीईटी: परीक्षा स्थगित होने से 31958 अभ्यर्थी के चेहरे पर छाई मायूसी
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 29 Nov 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर लीक होने के चलते जिले में परीक्षा को एन वक्त पर शासन ने स्थगित कर दिया। अलीगढ़ में इस परीक्षा की पहली पाली में अभ्यर्थी केंद्रों के भीतर पहुंचकर परीक्षा देना शुरू कर चुके थे। मगर, 10 बजे के बाद शासन की ओर से जारी हुए आदेशों से प्रशासन में खलबली मच गई। तत्काल सभी केंद्रों पर परीक्षा रोकने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को सूचित किया गया। जिले में प्राइमरी के लिए 19048 और अपर प्राइमरी के 12910 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्राइमरी के अभ्यर्थियों के लिए 38 और अपर प्राइमरी के अभ्यर्थियों के लिए 26 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा स्थगित होने से हजारों चेहरों पर एक साथ मायूसी छा गई। परीक्षार्थियों की भीड़ इस आदेश से उग्र न हो जाए, इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर तत्काल भारी मात्रा में फोर्स और मजिस्ट्रेटों को भेजा गया। बताया जा रहा है कि 1 माह के भीतर फिर से इस परीक्षा का आयोजन होगा। दोबारा परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को फिर से कोई फीस नहीं देनी होगी।

नोडल अधिकारी/एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि शासन के आदेश पर परीक्षा को रुकवा दिया गया। शासन ने बताया है कि अभ्यर्थियों की परीक्षा 1 माह के भीतर दोबारा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए कोई नया आवेदन नहीं करना होगा, न ही कोई फीस जमा करनी होगी। पुराने आवेदन पर नए सिरे से एडमिट कार्ड जारी होंगे। तब वे परीक्षा दे सकेंगे। फिलहाल परीक्षा की नई तारीखों का एलान नहीं किया गया है। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से अभ्यर्थी पर्चा वापस कर लौट गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें