ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़अपडेट.... मथुरा को हराकर टप्पल की बेटियों ने किया नाम रोशन

अपडेट.... मथुरा को हराकर टप्पल की बेटियों ने किया नाम रोशन

-बिना खेल सुविधाओं के बेटियां खेलों में टप्पल का कर रही नाम रोशन जट्टारी।

अपडेट.... मथुरा को हराकर टप्पल की बेटियों ने किया नाम रोशन
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 30 Oct 2020 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

-बिना खेल सुविधाओं के बेटियां खेलों में टप्पल का कर रही नाम रोशन

जट्टारी।

टप्पल थाना क्षेत्र की बेटियां खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का और क्षेत्र का नाम लगातार रोशन कर रही हैं। बुधवार को बाजना में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र की बेटियों ने मथुरा की टीम को हराकर पहला स्थान हासिल किया और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

जानकारी के अनुसार टप्पल थाना क्षेत्र के गाँव बाजौता निवासी ज्योति व सोनम कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी, गांव बीधा की गढ़ी से शिवानी व भूमि, जरतोली निवासी वन्दना कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी, फौजुआका निवासी सोनम चौधरी, प्रेमपुर निवासी सुलेखा शर्मा, छजुपुर निवासी सुमन, छाया व निशा एवं टप्पल निवासी अंजलि, गीता व पुष्पा हर दिन 7 से 8 किमी पैदल या साइकिल से चलकर जट्टारी स्थित बाल्यान कबड्डी एकेडमी में प्रैक्टिस करने आती हैं। हर दिन मिट्टी पर अभ्यास करती हैं। कोच दलबीर सिंह बाल्यान ने बताया कि ये खिलाड़ी लगातार आठ कबड्डी टुर्नामेंटों में खुर्जा, बुलन्दशहर, मेरठ, मुज्जफरनगर, अलीगढ़, मथुरा व दिल्ली जैसी टीमो को हराकर विजेता बनकर अपनी एकेडमी व रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कलेज जट्टारी का नाम रोशन कर रही हैं। बुधवार को भी बेटियों ने बाजना में टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया। जबकि सरकार की ओर से इन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है।

फोटो क्रमांक

01कबड्डी की खिलाड़ी विजेता ट्राफी के साथ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें