ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़यूपी बोर्ड परीक्षा : शासन के अफसरों को बंद मिले अलीगढ़ में केंद्रों के कैमरे

यूपी बोर्ड परीक्षा : शासन के अफसरों को बंद मिले अलीगढ़ में केंद्रों के कैमरे

नकलवहीन परीक्षा कराने के लिए मंगलवार को लखनऊ से अलीगढ़ के केंद्रों पर नजर रखी गई। प्रमुख सचिव ने खुद अलीगढ़ के केंद्र देखे, लेकिन इस दौरान कई केंद्र ऑफलाइन...

यूपी बोर्ड परीक्षा : शासन के अफसरों को बंद मिले अलीगढ़ में केंद्रों के कैमरे
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 19 Feb 2020 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

नकलवहीन परीक्षा कराने के लिए मंगलवार को लखनऊ से अलीगढ़ के केंद्रों पर नजर रखी गई। प्रमुख सचिव ने खुद अलीगढ़ के केंद्र देखे, लेकिन इस दौरान कई केंद्र ऑफलाइन रहे। परीक्षा खत्म होने तक यह केंद्र ऑनलाइन नहीं हुए। विभाग के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र के कैमरे और वाइस रिकॉर्डर बंद नहीं होंगे। इसके बाद भी दो दर्जन से अधिक केंद्रों में परीक्षा के दौरान कैमरे व वाइस रिकॉर्डर लगातार बंद रहे। लखनऊ शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने इस बारे में तुरंत जवाब मांगा, जिसके बाद अधिकारियों ने सेंटरों में फोन करके संपर्क किया, लेकिन अंत तक कैमरे नहीं शुरू हो सके। इन सभी केंद्रों के खिलाफ अब नोटिस जारी करके डिबार की कार्रवाई की जाएगी।

लापरवाही करने वाले सभी केंद्रों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिसका जवाब व साक्ष्य संतोष जनक न हुए, उस केंद्र को डिबार करके केंद्र अधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें