यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले सभी प्रस्तावित केंद्रों में लगे कैमरों की जांच की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम का गठन किया जाएगा, जो केंद्रों में जाकर डबल कैमरों की जांच करेंगे। इसके बाद इन्हें ऑनलाइन करने का ट्रायल लिया जाएगा।
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने सभी केंद्रों पर डबल कैमरे और वायस रिकॉर्डर को अनिवार्य कर रखा है। केंद्र बनने के लिए आवेदन करने वाले सभी केंद्रों की रिपोर्ट विभाग को भेजी जा चुकी है। अब विभाग के अधिकारी कमरे में लगने वाले डबल कैमरों की व्यवस्था की जांच करेंगे। इन कैमरों को चलाकर देखा जाएगा और फिर इसे ऑनलाइन किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन करने के बाद इसे कंट्रोल रूम से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिससे कि नकलविहीन परीक्षा कराई जा सके। जल्दी ही इसके लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।
नकलविहीन परीक्षा कराना ही हमारा लक्ष्य है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जल्दी ही कालेजों में कैमरे व वायस रिकॉर्डर की जांच शुरू की जाएगी।
-डॉ धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक