ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़कल आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम

कल आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम

पिछले एक साल से लगातार मेहनत करते चले आ रहे छात्र-छात्राओं के सामने अब भाग्य के फैसले की घड़ी आ चुकी है। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम घोषित हो...

कल आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 07 Jun 2017 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले एक साल से लगातार मेहनत करते चले आ रहे छात्र-छात्राओं के सामने अब भाग्य के फैसले की घड़ी आ चुकी है। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम घोषित हो रहे हैं। इसमें जिले के 1.36 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला होगा। अब देखना है कि इस बार किसके सपनों को पंख लगता है। जिले में यूपी बोर्ड के लगभग छह सौ विद्यालय हैं। 28 राजकीय, 94 अशासकीय सहायता प्राप्त और 478 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में एक लाख 36 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसमें हाईस्कूल में कुल 73,733 और इंटर में 62,687 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन जिले के 273 केन्द्रों पर किया गया था। सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे साल मेहनत के साथ पढ़ाई की और रात-दिन एक कर अपने आप को दूसरों से आगे लाने में लगे रहे। अब सभी के साल भर की मेहनत का नतीजा शुक्रवार की दोपहर तक उनके सामने आ जाएगा। डीआईओएस राजू राणा ने बताया कि परीक्षा का परिणाम दोपहर 12:30 बजे तक एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें