ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़रुपए के लेनदेन को लेकर भिड़े दो पक्ष,पथराव

रुपए के लेनदेन को लेकर भिड़े दो पक्ष,पथराव

-बन्नादेवी थाना क्षेत्र के काशीराम आवास का मामला

रुपए के लेनदेन को लेकर भिड़े दो पक्ष,पथराव
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 07 Jul 2020 01:26 AM
ऐप पर पढ़ें

बन्नादेवी थाना क्षेत्र के काशीराम आवास में सोमवार को रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव को गया। पथराव में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। काशीराम आवास निवासी राधा किशन का बेटा सोनू मजदूरी करता है। दो दिन पहले उसका एलमपुर निवासी एक युवक से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। तब स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। सोमवार की रात सोनू दुकान से चीनी लेेकर घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में पहंुचते ही आरोपी पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह आरोपियो के चंगुल से छूकर सोनू घर की ओर दौड़ा तो आरोपियों ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पथराव होता देख लोगों में भगदड़ मच गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस को देख हमलावर मौके से भाग गए। पथराव में राधा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। तनाव जैसी कोई बात सामने नहीं आई। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें