ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़परिवहन मंत्री ने किया शिशु देखभाल केंद्र का शुभारंभ

परिवहन मंत्री ने किया शिशु देखभाल केंद्र का शुभारंभ

फोटो 000 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ दौरे पर आए परिवहन मंत्री दयाशंकर...

परिवहन मंत्री ने किया शिशु देखभाल केंद्र का शुभारंभ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 25 Sep 2023 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो 000

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

अलीगढ़ दौरे पर आए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मसूदाबाद बस अड्डे का सोमवार शाम निरीक्षण किया। यात्री सुविधा और शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। जिसे बाद उन्होंने शिशु देखभाल केंद्र का बस अड्डे में उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र का लाभ महिलाओं को मिलेगा। जिससे बचों को स्तनपान और देखरेख में आसानी रहेगी।

अलीगढ़ दौरे पर आए परिवहन मंत्री ने यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर दिया। इलेक्ट्रिक बस डबल डेकर बस की घोषणा करने के बाद मसूदाबाद बस अड्डे का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय प्रबंधक सतेंद्र वर्मा ने बताया कि परिवहन मंत्री ने डिपो वर्कशॉप, वेटिंग रूम और बसों की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से भी बात की। यात्रियों ने समय से बसें मिलने और सफाई व्यवस्था की तारीफ। मंत्री ने खुद शौचालय और पीने के पानी स्थल का निरीक्षण किया। जहां उन्हें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। उसके बाद उन्होंने शिशु देखभाल केंद्र का का फीता काटकर शुभारंभ किया। परिवहन मंत्री ने बताया कि यह केंद्र सभी बस अड्डों पर स्थापित किया जा रहा है। जिससे शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं को परेशानी न हो। इस दौरान एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक सतेंद्र वर्मा, एआरएम चीनी प्रसाद, पार्षद संजय पंडित आदि अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें