
स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
संक्षेप: Aligarh News - क्षय रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिए केवल चिकित्सीय उपचार ही नहीं बल्कि, संवाद व परामर्श कौशल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अलीगढ़। जीटी रोड स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसटीएलएस व टीबीएचवी को रोगियों से संवाद, परामर्श देने की तकनीक व व्यवहारिक कौशल विकसित की जानकारी दी गई। संचालन डॉ. रेखा गुप्ता व सुनीता यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि क्षय रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिए केवल चिकित्सीय उपचार ही नहीं बल्कि, संवाद और परामर्श कौशल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्यकर्मियों के व्यवहारिक कौशल में यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से रोगियों के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ाएगा।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




