आजमगढ़ के युवक ने की आत्महत्या, दो दिन लटका रहा शव
Aligarh News - -होली पर पत्नी से अनबन के बाद उठाया आत्मघाती कदम -क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामनगर

क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामनगर में आजमगढ़ के युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। दो दिन तक शव कमरे में लटका रहा। पत्नी से अनबन के बाद आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मूलरूप से जिला आजमगढ़ के रानीपुर निवासी आलह सिंह (27) पुत्र जवाहर सिंह रामसेतू निगम में चौकीदार था। परिवार में दो बच्चे व पत्नी है। वर्तमान में वह क्वार्सी के रामनगर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार होली पर किसी बात को लेकर आलह का पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी मायके चली गई। तभी शुक्रवार की रात आलह ने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। दो दिन तक शव लटका रहा। रविवार की रात पड़ोसी किराएदार ने जंगले से झांक कर देखा तो शव लटका हुआ था। यह देख शोर मचा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर खबर मिलते ही परिजन भी अलीगढ़ आ गए। सोमवार को परिजन शव को आजमगढ़ लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।