आज 2 घंटे बंद रहेगी रेलवे रोड की बिजली
काम की खबर अलीगढ़। विद्युत वितरण खंड प्रथम सासनी गेट के गांधी पार्क बिजली

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 13 Dec 2021 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें
काम की खबर
अलीगढ़। विद्युत वितरण खंड प्रथम सासनी गेट के गांधी पार्क बिजली घर क्षेत्र की बिजली मंगलवार को 2 घंटे गुल रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता पी राम ने दिया। बताया कि अलीगढ़ महोत्सव को लेकर 33 केवी लाइन पर विशेष मरम्मत के साथी कहानियों को कटाई छटाई का कार्य किया जाना है जिसके कारण रेलवे रोड, कंपनी बाग व मामू भांजा आदि इलाकों की बिजली मंगलवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
