ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़डॉ. कफील एडवाइजरी बोर्ड में आज रखेंगे अपना पक्ष

डॉ. कफील एडवाइजरी बोर्ड में आज रखेंगे अपना पक्ष

--सीएए विरोध--

डॉ. कफील एडवाइजरी बोर्ड में आज रखेंगे अपना पक्ष
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 18 Mar 2020 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

एएमयू में सीएए व एनआरसी के विरोध में चल रहे धरने में भड़काऊ भाषण दिए जाने पर मथुरा जेल में निरुद्ध डा. कफील पर जिला प्रशासन द्वारा रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। अब इस मामले में डा. कफील मंगलवार को राज्य स्तरीय एडवाइजरी बोर्ड के सामने अपना पक्ष रखेंगे। डीएम व एसएसपी भी अपना पक्ष रखेंगे।

एएमयू में सीएए व एनआनसी के विरोध में चल रहे धरने में दिसंबर माह में गोरखपुर के डा.

कफील ने भड़काऊ भाषण दिया था। इससे एएमयू छात्र भड़क गए। इसके बाद एएमयू में जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में पुलिस की ओर से डा. कफील के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। एसटीएफ ने मुंबई से डा. कफील को गिरफ्तार किया था। इस पर अलीगढ़ पुलिस वी वारंट पर उन्हें मुंबई से लेकर आई। पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया। बाद में अलीगढ़ जेल से डा. कफील को मथुरा जेल में शिफ्ट कर दिया गया। जमानत पर रिहा होने से पहले ही जिला प्रशासन ने रासुका के तहत कार्रवाई की, जिससे उनकी रिहाई रुक गई। इस संबंध में बचाव पक्ष के अधिवक्ता इरफान गाजी ने बताया कि डा. कफील मंगलवार को एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। वहीं डीएम व एसएसपी भी अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद ही एडवाइजरी बोर्ड एनएसए कन्फर्म करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें