Thousands Gather for Shraddh Purnima Ganga Snan Amid Traffic Jam सांकरा घाट पर श्राद्ध पूर्णिमा के मौके श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsThousands Gather for Shraddh Purnima Ganga Snan Amid Traffic Jam

सांकरा घाट पर श्राद्ध पूर्णिमा के मौके श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Aligarh News - अपने-अपने पूर्वजों को पानी पिलाकर किया तर्पण, 5 घंटे तक गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु जाम में फंसे रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 7 Sep 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
सांकरा घाट पर श्राद्ध पूर्णिमा के मौके श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

दादों, संवाददाता। क्षेत्र के सांकरा गंगा घाट पर रविवार को श्राद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान घाट पर हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में गंगा स्नान करने दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचकर लोग शामिल हुए। गंगा स्नान के बाद सभी स्नार्थियों ने अपने-अपने पूर्वजों को जल पिलाकर तर्पण किया। वही गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु तीन-चार घंटे सांकरा हजारा नहर के पुल पर लगे जाम में फंसे रहे। काफी परेशानी के बाद लोगों ने स्नान कर अपने-अपने पूर्वजों को जल पिलाकर मंन्नतें को मांगकर पूजा अर्चना की सांकरा गंगा घाट पर गंगा में आई बाढ़ के चलते लोगों ने घाट से करीब काफी पीछे ही गंगा के जल में गंगा स्नान किया।

थाना दादों घाट पर किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरीके की समस्या ना हो पाए तेज भाव में कोई पानी में बह न जाए। इसकी देखरेख कड़ी निगरानी से थाना पुलिस ने कीं। गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे कस्बा आलमपुर चौराहा स्थित पंच मार्ग आश्रम के महंत ऋषियानंद महाराज ने घाट पर आए सभी श्रद्धालुओं को स्नान के बाद उनके पूर्वजों को जल पिलवाकर व पूर्वजों की सेवा निरंतर करने के लिए कहां और बताया जो जो लोग अपने पूर्वजों को अपने हृदय में मानकर समय-समय पर उनकी सेवा पूजा अर्चना करते रहते हैं। उनके घरों में हमेशा खुशहाली रहती है। थाना प्रभारी दादो धीरज कुमार ने बताया दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगाघाट पर श्राद्ध पूर्णिमा के मौके पर स्नान कर अपन पूर्वजों को जल पिलाकर तर्पण किया। ज्यादा संख्या में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को हजारा नहर के पुल पर एक ट्रक फंस जाने के चलते लगे जाम का भी सामना करना पड़ा। कुछ देर बाद ही जाम को खुलवाकर सकुशल श्रद्धालुओं को गंगा स्नान कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।