एनएसएस के स्वयं सेवक कर रहे बीमारों की थर्मल स्क्रीनिंग
कतहम

महामारी से लोगों का बचाव करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक लगातार काम कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर पहले से बीमार चल रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की और उनके घर के बाहर जागरुकता वाले पोस्टर भी चस्पा किए। डीएस कालेज की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता गुप्ता ने बताया कि एनएसएस के राज्य संपर्क अधिकारी अंशुमाली शर्मा के निर्देशानुसार जिले के 300 स्वयं सेवकों ने डीजीएमई की साइट पर कोविड वॉलिंटियर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अब यह अलीगढ़ के आसपास के सीएचसी में आशा और एएनएम के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। लोगों के घरों को सेनिटाइज करने के साथ ही वह घर-घर सर्वे करके लोगों को आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुनीत, प्रिया चौहान, शाहरुख, गौरी, अचल वार्ष्णेय, अग्नेश, मोहित कृष्णकांत, डोली समेत विभिन्न स्वयंसेवकों ने आसपास के इलाकों में लोगों को जागरुक किया।
