कोचिंग सेंटर में छात्रो की मौत की जांच हो
कोचिंग सेंटर में छात्रो की मौत की जांच हो अलीगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पानदरीबा...
कोचिंग सेंटर में छात्रो की मौत की जांच हो
अलीगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पानदरीबा के सचिव और उत्तर प्रदेश छात्रसंघ के सचिव सुरेश मोहन दीक्षित ने दिल्ली के राजेन्द्र कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे को लेकर बैठक की। कहा कि पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत की जांच को एक जांच कमेटी गठित कर घटना के कारणों की जांच की जाए। भाकपा ने कहा कि खेद का विषय है जिस इलाके में कोचिंग सेंटर है, वहां पानी जमा होने की समस्या पुरानी है और छात्र अक्सर शिकायत करते हैं कि यहां ड्रेनेज की सही व्यवस्था नहीं है और साफ-सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती है। इस दौरान इकबाल मंद मैाजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।