ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़बामौती के ग्रामीणों ने घेर में बंद किया आवारा गोवंश

बामौती के ग्रामीणों ने घेर में बंद किया आवारा गोवंश

बेसहारा गोवंश को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ रहा है। अब खैर तहसील के गांव बामौता में ग्रामीणों ने प्रशासन की अनदेखी से परेशान होकर गुरुवार को बेसहारा गोवंश को ग्रामीण के घेर में बंद कर...

बामौती के ग्रामीणों ने घेर में बंद किया आवारा गोवंश
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 06 Dec 2019 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

बेसहारा गोवंश को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ रहा है। अब खैर तहसील के गांव बामौता में ग्रामीणों ने प्रशासन की अनदेखी से परेशान होकर गुरुवार को बेसहारा गोवंश को ग्रामीण के घेर में बंद कर लिया। जैसे ही इसकी भनक प्रशासन को लगी तुरंत ही एसडीएम खैर ने गांव पहुंचकर गोवंश को ग्रामीणों से बातचीत के बाद गोवंश को मुक्त कराया और नजदीक बनी गोशालाओं में शिफ्ट करा दिया। गांव बामौता में पिछले कई रोज से बेसहारा गोवंश ग्रामीणों व किसानों के लिए मुसीबत बने थे, ग्रामीणों के मुताबिक शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने गोवंश को एकत्रित करके एक ग्रामीण के घेर में बंद कर लिया। उनका कहना था कि गोवंश के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। लेकिन प्रशासन को सूचना मिली कि ग्रामीण इसे सरकारी भवन में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर एसडीएम खैर अंजुम बी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों से बातचीत की। काफी देर बातचीत के बाद ग्रामीण मानें, तब टीम ने घेर में बंद गोवंश को मुक्त कराने के बाद नजदीकी गांवों में चल रही गोशालाओं में शिफ्ट कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें