ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़कोरोना से बचने को गाजियाबाद से लौटा था गांव तो यहां शराब ने ले ली जान

कोरोना से बचने को गाजियाबाद से लौटा था गांव तो यहां शराब ने ले ली जान

कोरोना से बचने को गाजियाबाद से लौटा था गांव तो यहां शराब ने ले ली

कोरोना से बचने को गाजियाबाद से लौटा था गांव तो यहां शराब ने ले ली जान
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 29 May 2021 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से बचने को गाजियाबाद से लौटा था गांव तो यहां शराब ने ले ली जान

फोटो..7 व 8

-शादीपुर निवासी सागर सिंह गाजियाबाद में बेचता था सब्जी

-वहां कोरोना के कहर से बचने को लौटा था शादीपुर गांव

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

पिसावा थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी सागर सिंह कोरोना काल में जान बचाने को गाजियाबाद से गांव आया था। करीब एक माह से गांव में था। लेकिन जहरीली शराब ने सागर सिंह को निगल लिया। सागर सिंह कोरोना से बचने में सफल रहा, लेकिन शराब ने परिवार का बिखराव के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया।

सागर सिंह गाजियाबाद के कवीर नगर थाने में सब्जी बेचने का काम करता था। वहां से घर आ गया और मजदूरी करने लगा। पिता ओमप्रकाश बुजुर्ग हैं। 27 वर्षीय सागर सिंह के दो बेटे हैं। एक बेटा तीन साल का है और दूसरा 15 दिन पहले पैदा हुआ था। परिवार में सागर सिंह के अलावा कमाने वाला कोई नहीं था। जहरीली शराब से उसकी जान चली गई। पैसे के अभाव में पोस्टमार्टम हाउस तक शव समय से नहीं पहुंच पाया। पत्नी का विलाप कर बुरा हाल था। पिता ओमप्रकाश घर के बाहर असहाय बैठे थे। बोले बेटा कोरोना से बचने के लिए गांव आया था, लेकिन यहां शराब ने उसकी जान ले ली। अब मेरा सहारा कौन बनेगा और दो वक्त की रोटी कैसे मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें