ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़विजिटिंग कार्ड से खुला हॉरर किलिंग का राज, पिता व पति गिरफ्तार

विजिटिंग कार्ड से खुला हॉरर किलिंग का राज, पिता व पति गिरफ्तार

-शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया था क्वार्सी के फत्ते हाजीपुर इलाके में

विजिटिंग कार्ड से खुला हॉरर किलिंग का राज, पिता व पति गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 10 Mar 2020 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

कातिल कितना भी शातिर क्यों न हो, वारदात के दौरान कोई न कोई सबूत छोड़ ही देता है। इसी तरह महिला के शव से मिले विजिटंग कार्ड से हारर किलिंग का राज खुल गया। प्रेमी के साथ रहने की जिद पर ही पिता और पति ने ही उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने पिता व पति को गिरफ्तार कर सोमवार को नमजा हत्याकांड का खुलासा कर दिया।एसएसपी कार्यालय में एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि 15 फरवरी को क्वार्सी क्षेत्र के फत्ते हाजीपुर के पास सड़क के किनारे गड्ढे में भरे पानी में एक बोरे में अज्ञात महिला का शव मिला था। करीब 35 वर्षीय अज्ञात महिला का चेहरा व दाहिनी तरफ कन्धा थोड़ा जला हुआ था। उसके अंत:वस्त्रों में विजिटिंग कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर से सम्पर्क किया। मोबाइल नंबर महिला के प्रेमी का था। उसको महिला का हुलिया बताया और व्हाट्सएप पर फोटो भेजा। इस पर प्रेमी ने महिला की पहचान नजमा पत्नी अकबर निवासी बझेड़ा भरतपुर थाना टप्पल के रूप में की। जानकारी जुटाने पर महिला के पिता पप्पू खां उर्फ अलाउद्दीन निवासी ग्राम नुनैरा थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ हाल निवासी मामूदपुर थाना देहलीगेट के बारे में पता चला। इस पर नजमा की ससुराल और मायके जाकर पूछताछ की गई। पति, पिता व भाई के फोन नंबर लेकर उनसे संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ मिले। इसके बाद 16 फरवरी को नजमा की शिनाख्त कराने के लिए उसकी मां को मोर्चरी लाया गया। यहां मोर्चरी में शव के साथ रखी बेडशीट को पहचान लिया। मृतका की मां ने बताया कि 15 फरवरी की रात नजमा घर से चली गई थी। उसकी तलाश करने मेरे पति पप्पू खां व दामाद अकबर बाइक से गए थे तो पप्पू खां इस बेडशीट को ओढ़कर गए थे। 17 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद नजमा का शव उसकी मां व कुछ परिवारीजन ले गए, लेकिन नजमा का पति अकबर व पिता पप्पू खां व कोई भाई नहीं आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नजमा की मृत्यु गला दबाने से होना बताया गया। इसके आधार पर हत्या व साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। दिल्ली में प्रेमी से करा दी थी पति की पिटाईएसपी सिटी ने बताया कि सीओ तृतीय अनिल समानिया के पर्यवेक्षण में क्वार्सी इंस्पेक्टर विनोद कुमार द्वारा विवेचना शुरू की तो रहस्य से पर्दा उठता चला गया। जांच के दौरान पता चला कि नजमा की शादी करीब 12 साल पहले अकबर के साथ हुई थी। सात साल बाद पति अकबर उसे अपने साथ करावल नगर दिल्ली ले गया। वहां वह पनीर की दुकान पर काम करता था। वहीं किराए पर कमरा लेकर रहने लगा। इस दौरान नजमा के संबंध वहीं के एक युवक से हो गए। वह एक वकील के यहां मुंशी का काम करता था। युवक से पत्नी के संबंधों की जानकारी होने पर अकबर ने दो-तीन बार कमरे बदले, मगर नजमा का युवक से मिलना बंद नहीं हुआ। नजमा की शिकायत पर प्रेमी और उसके साथियों ने अकबर के साथ मारपीट कर दी थी। मायके वाले नजमा को बुला लाए थे गांवएसपी सिटी के मुताबिक पत्नी के प्रेमी द्वारा पिटाई करने पर पति अकबर ने नजमा के मायके वालों से शिकायत की। इस पर पिता व भाई नजमा को अपने गांव नुनैरा ले आए। मगर यहां भी नजमा अपने फोन से प्रेमी के साथ लम्बी-लम्बी बातें करती रहती थी। विरोध करने पर वह प्रेमी के साथ रहने की जिद करती थी। इसकी गांव में चर्चा होने लगी। बदनामी की वजह से पिता पप्पू खां नजमा को मामूदनगर वाले अपने घर पर ले लाया। उसका मोबाइल भी छीन लिया। पड़ोसी युवक के फोन से प्रेमी से की बात तो आम हुई चर्चाएसपी सिटी के मुताबिक मामूदनगर में पिता द्वारा फोन छीनने के बाद नजमा ने पड़ोस के युवक से मोबाइल लेकर प्रेमी से बात की। युवक के मोबाइल में आटोमेटिक रिकार्डिंग होने के कारण उसकी पूरी बात सुन ली और मोहल्ले वालों को उसके प्रेम संबंधों के बारे बता दिया। बदनामी के डर से नजमा के पिता ने 13 फरवरी को उसके पति अकबर को बुलाकर सब बात बताई। उसको वहीं ले जाने को कहा, लेकिन नजमा पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। नजमा के घर से जाने पर पिता व पति पूरी तैयारी से निकलेएसपी सिटी के मुताबिक पति के साथ जाने से मना करने पर 14 फरवरी को नजमा घर से निकल गई। यह पता चलते ही पिता पप्पू खां व पति अकबर बोरा व रस्सी लेकर तैयारी के साथ बाइक द्वारा घर से निकले। पुराने मथुरा रोड पर नए बाईपास से थोड़ा पहले ही नजमा मिल गई। उसे समझाकर वापस लाने की कोशिश की, लेकिन नजमा अपनी जिद पर अड़ी रही।दुपट्टे से गला घोंट बोरे में रखा शवएसपी सिटी के मुताबिक नजमा जब घर जाने को राजी नहीं हुई तो पिता व पति उसे रोड पर ईंटों के चट्टे के पीछे खींचकर ले गए। उसके गले में पड़े हुए दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को बोरे में रखकर उसके ऊपर बेडशीट लपेट कर बाइक पर रखा और क्वार्सी के फत्ते हाजीपुर के पास पानी के गड्ढे में फेंक दिया। यही नहीं उसके दुपट्टे से पहचान न हो इसके लिए डुपट्टे को जला दिया, जिससे उसका चेहरा व कंधा जल गया। मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह आरोपी पिता पप्पू खां व अकबर को मुखबिर की सूचना पर छर्रा अड्डा पुल के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक व मृतिका नजमा का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें