ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़बढ़ता जा रहा बुखार का कहर, सरकारी से लेकर निजी अस्पताल मरीजों से पटा

बढ़ता जा रहा बुखार का कहर, सरकारी से लेकर निजी अस्पताल मरीजों से पटा

-दीनदयाल व जिला अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में हर दिन लग रही...

बढ़ता जा रहा बुखार का कहर, सरकारी से लेकर निजी अस्पताल मरीजों से पटा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 23 Oct 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-दीनदयाल व जिला अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में हर दिन लग रही मरीजों की भीड़

फोटो संख्या :

अलीगढ़, कार्यालय संवादाता। जिले में बुखार कहर नहीं थम रहा है। हर वर्ग के लोग बुखार क जद में तेजी से आ रहे है। डीडीयू और मलखान सिंह सिंह अस्पताल मरीजों से भरा है। इनमेंदर्जन भर से अधिक बच्चे भर्ती है। डेंगू व वायरल बुखार के साथ ही डायरियों के भी मरीज सामने आ रहे है। जिले में लगातार बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन करीब 400 से 500 से अधिक नए मरीज बुखार के आ रहे हैं।

ग्रामीण इलाकों की सीएचसी व नगरीय पीएसचसी के साथ निजी अस्पतालों में भी बुखार के मरीज आ रहे हैं। शहर से लेकर गांव के अस्पतालों में बुखार के मरीज पहुंच रहे है। इसके अलावा विभाग द्वारा घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को डीडीयू अस्पताल व जिला अस्पताल की ओपीडी सहित प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों का तांता लगा रहा। ओपीडी में चेकअप के दौरान मरीजों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कईयों को भर्ती भी कराया। दोपहर तक दर्जन भर से अधिक मरीजों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके पूर्व के भी बहुत से मरीज अस्पताल में भर्ती हर दूसरा मरीज बुखार का है। जिनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन की माने तो इमरजेंसी से लेकर जनरल वार्ड मरीजों से भरा पड़ा है। डीडीयू अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि इन दिनों बुखार के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इनमें टायफाइड और मलेरिया के मरीज हैं। बहुत से मरीजों में बुखार के साथ डायरिया की दिक्कत आती है। ऐसे में उसे सबसे ज्यादा परेशानी होती है। बुखार में मरीजों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक के पास जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें