ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़सर सैयद गोल्ड कप अंडर-19 का पहला मैच रहा एएसए के नाम

सर सैयद गोल्ड कप अंडर-19 का पहला मैच रहा एएसए के नाम

फोटो-- अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य...

सर सैयद गोल्ड कप अंडर-19 का पहला मैच रहा एएसए के नाम
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 28 Oct 2021 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अलीगढ़ स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से आयोजित सर सैयद गोल्ड कप अंडर-19 टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट की गुरुवार से शुरुआत हुई। पहला मैच महुआ खेड़ा के मैदान पर दिल्ली जिमखाना और अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एएसए) की टीम के बीच हुआ। यह मैच अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नाम रहा।

मैच का उद्घाटन एएसए के अध्यक्ष विवेक बंसल और डीपीएस के फाउंडर स्वप्निल जैन ने किया। इसके बाद टॉस हुआ। दिल्ली जिमखाना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। एएसए की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 271 रन बनाए। जवाब में दिल्ली जिमखाना की टीम बल्लेबाजी करते हुए मात्र 107 रनों पर धराशाई हो गई। सर्वाधिक 75 रन यश उपाध्याय ने बनाए। दिल्ली जिमखाना की ओर से जतिन, जैन और गौरव ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली जिमखाना की ओर से विशाल ठाकुर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।

इस दौरान एएसए सचिव अब्दुल वहाब, टूर्नामेंट सचिव अर्जुन सिंह फकीरा, टूर्नामेंट कन्वीनर हेमंत शर्मा, अब्दुल लतीफ, मो. शार्क, सतीश यादव, रिजवान खान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें