ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़प्यार की खातिर बदला धर्म, शादी करने पर प्रेमी युगल को मिल रही धमकी

प्यार की खातिर बदला धर्म, शादी करने पर प्रेमी युगल को मिल रही धमकी

धर्म परिवर्तन कर प्रेमिका से विवाह करने वाले युवक ने मायके पक्ष पर महिला को जबरन ले जाने, पांच लाख रुपये की मांग करने और खुद को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत मानवाधिकार आयोग डीआईजी, डीएम और...

प्यार की खातिर बदला धर्म, शादी करने पर प्रेमी युगल को मिल रही धमकी
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 30 Aug 2018 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

धर्म परिवर्तन कर प्रेमिका से विवाह करने वाले युवक ने मायके पक्ष पर महिला को जबरन ले जाने, पांच लाख रुपये की मांग करने और खुद को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत मानवाधिकार आयोग डीआईजी, डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर की है। युवक ने पत्नी की हत्या की आशंका भी जताई है।युवक ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि उसने पांच मई को धर्म परिवर्तन करने के बाद सात मई को युवती से शादी कर ली। इससे युवती के परिजन भड़क गए और दोनों को धमकी दी। परिजन महिला की शादी कहीं और कराना चाहते हैं और उसके परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी शिकायत महिला ने 26 जून को उच्चाधिकारियों से की इस पर महिला के परिजन दोनों को जान से मारने का प्रयास करने लगे। बचने के लिए हाईकोर्ट गए तो 10 जुलाई को आदेश पारित किया कि पुलिस व उनके परिजन उनके जीवन में दखलंदाजी न करें। आरोप है कि इसके बावजूद 12 जुलाई को महिला के परिजन अलीगढ़ आए और रामघाट रोड स्थित पीएसी के पास से उसकी पत्नी को हथियारों के बल पर जबरन गाड़ी में बिठा कर ले गए। युवक को धमकी दी कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो उसे जान से मार देंगे। युवक ने आशंका जताई है कि वे उसकी पत्नी की हत्या कर सकते हैं। युवक ने इस संबंध में डीआईजी, डीएम व एसएसपी को भी डाक द्वारा पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें