ठा. अरविंद कुमार फिर से बने अध्यक्ष
अलीगढ़। धनीपुर मंडी में प्रथम गल्ला व्यापारी किसान कल्याण समिति ने शिव मंदिर धनीपुर...
अलीगढ़। धनीपुर मंडी में प्रथम गल्ला व्यापारी किसान कल्याण समिति ने शिव मंदिर धनीपुर में शुक्रवार को वार्षिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी व्यापारीगण उपस्थित हुए। सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से ठाकुर अरविंद कुमार सिंह उर्फ (रॉबी ठाकुर) को पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुना। जगदीश यादव, विक्की गुप्ता को महासचिव, लोकेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद पर नामित किया गया। अध्यक्ष ठा. अरविन्द कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। अपने संकल्प को दोहराया कि किसान और व्यापारियों की प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। बैठक में ठा. योगेंद्रपाल सिंह (लालू ), ठा. मनोज सिंह, कमलेश अग्रवाल, ठा. नरेशपाल सिंह, ठा. राकेश सिंह, ठा. दिनेश सिंह, ठा. सोनप्रताप सिंह, हिरदेश मित्तल, ठा. हरिश्चन्द्र, छोटेलाल शर्मा, मनोज शर्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।