सासनी में मृत मिली मडराक की महिला के गांव में तनाव, चार पर मुकदमा
- रामनगर गांव की 30 वर्षीय महिला 7 नवंबर को हुई थी लापता - गुरुवार

- रामनगर गांव की 30 वर्षीय महिला 7 नवंबर को हुई थी लापता
- गुरुवार देर शाम हाथरस के सासनी क्षेत्र में मिला था शव
- महिला के परिवारीजनों ने गांव के चार युवकों पर लगाया अपहरण व हत्या का आरोप
- पुलिस निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार
अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता
मडराक थाना क्षेत्र के गांव रामनगर से लापता हुई महिला की अपहरण के बाद हत्या की गई थी। गांव के चार युवकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस अपराध को उन्होंने अंजाम क्यों दिया। इधर, शुक्रवार दोपहर को दो बजे गांव में शव पहुंचा। गांव में तनाव के हालात होने के चलते पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस निगरानी में ही अंतिम संस्कार किया गया।
मडराक के रामनगर गांव के राजमिस्त्री नरेश कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी 30 वर्षीय रजनी सात नवंबर को लापता हुई थी। उसके संबंध में थाना मडराक में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को सासनी, हाथरस के एक नाले में उसका शव मिला था। हाथरस पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत का कारण पानी में डूबने से सामने आया है। पोस्टमार्टम के बाद हाथरस पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया। शव लेकर दो बजे करीब वह गांव पहुंचे। शव का पहले तो परिवार वालों ने अंतिम संस्कार करने से ही मना कर दिया। आरोप लगाया कि गांव के ही गगन, अंकित, अभिषेक और प्रमोद ने उसकी अपहरण के बाद हत्या की है। गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। इस पर सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह कई थानों के फोर्स के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार पुलिस निगरानी में कराया। इसके बाद पति की तहरीर पर सभी नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनसे पूछताछ की जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या के पीछे का उद्देश्य क्या रहा। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हाथरस पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की मौत का कारण पानी में डूबना सामने आया है।
- राघवेंद्र सिंह, सीओ इगलास
