ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़परफोर्मेंस ग्रांट के 70 में से 38 कार्यों के टेंडर निरस्त

परफोर्मेंस ग्रांट के 70 में से 38 कार्यों के टेंडर निरस्त

परफोर्मेंस ग्रांट के 70 में से 38 कार्यों के टेंडर निरस्त -32 कार्यों के टेंडरों

परफोर्मेंस ग्रांट के 70 में से 38 कार्यों के टेंडर निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 03 Dec 2021 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

परफोर्मेंस ग्रांट के 70 में से 38 कार्यों के टेंडर निरस्त

-32 कार्यों के टेंडरों को दी गई स्वीकृति

कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़।

परफोर्मेंस ग्रांट से होने वाले 70 विकास कार्यों में 38 कार्यों के टेंडर शुक्रवार को निरस्त कर दिए गए। विभागीय अधिकारियों द्वारा 32 कार्यों के टेंडरों को ही स्वीकृति दी गई। जो टेंडर निरस्त किए गए हैं। उनमें एक काम पर न्यूनतम तीन टेंडर आने पर ही स्वीकृति दी जाएगी।

परफोर्मेंस ग्रांट से सांकरा, हरदोई व दादों में विकास कार्य कराए जाने हैं। अफसरों की सुस्त रफ्तार के चलते दो महीने में तो टेंडर प्रक्रिया तक पूरी नहीं हो पाई है। शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन में विकास कार्यों के 70 टेंडर खोले गए। नियमों के तहत एक काम पर कम से कम तीन टेंडर होना जरूरी होता है, लेकिन तीनों ग्राम पंचायतों के 70 में से करीब 38 काम ऐसे थे, जिनमें एक या दो ही टेंडर थे। ऐसे में कमेटी ने इन्हें निरस्त करने का निर्णय लिया। अब इन कामों के लिए नए सिरे से टेंडर की बिक्री होगी। सांकरा के सबसे अधिक टेंडर निरस्त हुए हैं। हरदोई के सबसे कम टेंडर निरस्त हुए हैं। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जो टेंडर निरस्त हुए हैं, उनकी दोबारा से प्रकिया पूरी की जाएगी। अन्य कामों के लिए टेंडरों को स्वीकृति दे दी गई है। सोमवार को इन्हें वित्तीय स्वीकृति दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें