ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़परिश्रम और प्रयास से मिलती है कामयाबी : शशि सिंह

परिश्रम और प्रयास से मिलती है कामयाबी : शशि सिंह

आर्य वीर दल पश्चिमी यूपी की ओर से रविवार को खैर रोड पर स्थित विवेकानंद कॉलेज टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट परिसर में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन...

परिश्रम और प्रयास से मिलती है कामयाबी : शशि सिंह
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 23 May 2022 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़। आर्य वीर दल पश्चिमी यूपी की ओर से रविवार को खैर रोड पर स्थित विवेकानंद कॉलेज टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट परिसर में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय भंडारण निगम निदेशक अनुपमा सिंह व विवेकानंद कॉलेज निदेशक अनिल सारस्वत निदेशक और कोयला मंत्रालय निदेशक शशि सिंह ने किया। इस दौरान वेद-पुराणों के मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तमय रहा। शशि सिंह ने आर्य वीरो का उत्साहवर्धनकरते हुए कहा कि आप सभी जीवन में निरंतर परिश्रम एवं ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करते रहे। मैंने भी पहले आपकी तरह ही परिश्रम किया है। मुझे देश की सेवा करने का विशेष अवसर प्राप्त हुआ है। आप सभी से उम्मीद करती हूं कि आप भी इसी प्रकार देश सेवा करें, और भविष्य का उज्जवल बनाएं। इस समय शिविर में लगभग 350 आर्य वीर दल आ गए हैं। प्रशिक्षण का कार्य आरंभ हो गया है। अंत में प्रधान रवि कर आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें